सीईसी कमेटी उप्र के सदस्य बनने पर राजेश वशिष्ठ को किया सम्मानित
कासगंज।
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की सीईसी कमेटी उत्तर प्रदेश में कासगंज के दवा प्रतिनिधि संघ के सचिव राजेश वशिष्ठ को सदस्य बनाए जाने पर उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही 21 नवंबर को होने वाली रैली, 18 दिसंबर को होने वाले अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की गई।
सम्मान समारोह का आयोजन शहर के एक निजी होटल में हुआ। इस दौरान नव मनोनीत सेंट्रल एक्जीक्यूटिव कमेटी उत्तर प्रदेश के सदस्य राजेश वशिष्ठ का स्थानीय जनपद, पड़ोसी जनपद एटा के दवा प्रतिनिधियों, केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समारोह में उपस्थिति दर्ज कराकर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और बधाई दी। नव मनोनीत सीईसी सदस्य श्री वशिष्ठ ने बताया कि गत दिनों लखनऊ में संगठन के चुनाव के दौरान अलीगढ़, आगरा समेत आसपास के अन्य मंडलों से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप यादव ने की। सीईसी सदस्य राजेश वशिष्ठ और अध्यक्ष प्रदीप यादव ने संयुक्त रूप से 21 नवंबर को होने वाली रैली व 18 दिसंबर को मैक्लियोड्स काउंसिल के होने वाले अधिवेशन को सफल बनाने के लिए अपील की। इस दौरान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महामंत्री प्रदीप माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी, रामौतार माहेश्वरी, कासगंज यूनिट के उपाध्यक्ष केके सक्सेना, कोषाध्यक्ष अरमान खान, शाहिद खान, राजकुमार विजय, सुबोध भारद्वाज, अजय बिसरिया, राहुल खरे,अभय तिवारी,आतिफ जिलानी, सुजीत वर्मा मौजूद रहे।