विधवा पेंशन के लिए आधार व मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी : जिला प्रोबेशन अधिकारी
-किसी भी तरह की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 7518024068 पर सम्पर्क करें
कासगंज, 26 सितम्बर 2022।
निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लिंक कराना जरूरी है। उसके बाद ही आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली के माध्यम से अगली किस्तों का भुगतान बैंक खातों में किया जाएगा। यह जानकारी जनपद के एसडीएम / जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद जोशी ने सोमवार को दी।
एसडीएम / जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 30 सितम्बर तक पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन योजना) के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का आधार व फ़ोन नंबर https://sspy-up.gov.in पोर्टल पर लिंक कराना अनिवार्य है।
डीपीओ ने कहा - कि पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन ) के सभी लाभार्थीयों से अपील है कि अपना आधार व मोबाइल नम्बर https://sspy-up.gov.in पोर्टल पर स्वयं लिंक करें या जनसेवा केन्द्र पर जाकर करा लें जिससे कि भुगतान उनका पेमेंट समय से भेजा जा सके | ऐसे करें आधार व फ़ोन नंबर लिंक सर्व प्रथम एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की वेबसाइट https://sspy-up.gov.in पर जाएं उसके पश्चात लाल रंग की पट्टी आधार प्रमाणीकरण के लिए फ्लैश होगी , उस पर क्लिक कर पेंशन का प्रकार सेलेक्ट करें, निराश्रित महिला पेंशन चयन करें | रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें, मोबाइल नम्बर दर्ज करें, बैंक एकाउन्ट नम्बर दर्ज करें, कैप्चा लिखें सबमिट करें। लाभार्थी के मोबाइल पर ओटीपी आएगा ओटीपी को दर्ज करें तथा सबमिट करें। यदि लाभार्थी का नाम पेंशन व आधार में समान है तो रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ आधार का प्रमाणीकरण हो जायेगा। लाभार्थी का नाम पेंशन तथा आधार के नाम में अंतर हो तो पेंशन का नाम आधार के अनुसार करेक्शन कर जिला प्रोबेशन अधिकारी को फॉरवर्ड करना है।
उन्होंने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनके आधार कार्ड की छायाप्रति में मोबाइल नम्बर दर्ज करते हुये पासबुक की छायाप्रति के साथ कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी को जमा कर आधार प्रमाणीकरण करवा सकते हैं। पेंशन में अंकित नाम व आधार में अंकित नाम में अंतर होने पर किसी भी दशा में दोबारा प्रयास न करें अन्यथा आपका डाटा लॉक हो जायेगा। जिन लाभार्थियों का डाटा लॉक हो गया है वह जिला प्रोबेशन अधिकारी, कार्यालय एवं दूरभाष नम्बर 7518024068 पर सम्पर्क कर अपना आधार प्रमाणीकरण करवा सकते हैं।