पिकअप की टक्कर से डिग्री कालेज की छात्रा गंभीर घायल
संकिसा फर्रुखाबाद। डिग्री कालेज की छात्रा दीक्षा परिहार पिकअप की टक्कर लगने से गंभीर रुप से घायल हो गई।
दीक्षा कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव बिहार निवासी सुरेश परिहार की पुत्री है थाना मेरापुर क्षेत्र के भूडनगरिया स्थित पुरुषोत्तम डिग्री कालेज की छात्रा है।
छात्रा दीक्षा साइकिल पर सवार होकर कालेज से वापस अपने घर जा रही थी। जब वह पखना चौराहे से गांव पखना स्टेशन जाने वाले मार्ग से गुजर रही थी कि तभी पखना की तरफ से आ रहे पिकअप के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए दीक्षा की साइकिल में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे दीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गई और साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पीआरबी जवान यतेंद्र सिंह,विष्णु यादव व अरविंद यादव एवं कुलदीप ने घायल छात्रा दीक्षा को उपचार के लिए सीएचसी मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया।गंभीर घायल होने के कारण चिकित्सक ने छात्रा को लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।पुलिस की सूचना पर छात्रा के परिजन भी अस्पताल पंहुच गये।
उपरोक्त पीआरवी जवान अपने कार्य को गंभीरता से निभाते हैं।क्षेत्र में लोग इनकी प्रशंसा भी करते हैं।
संकिसा चौकी इंचार्ज अच्छे लाल पाल ने बताया कि घटना वाली पिक अप को कब्जे में ले लिया गया है । पिकअप चालक मौके से भाग गया है।अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट