TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विधायक ने फीता काटकर किया महोत्सव का शुभारंभ

मेरापुर फर्रुखाबाद ।  अमृतपुर भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने संकिसा स्थिति धम्मा लोको बुद्ध बिहार में फीता काटकर संकिसा महोत्सव का शुभारंभ किया। इसी दौरान समारोह के मंच पर लगाई गई बुद्ध की पूर्ण प्रतिमा का अनावरण किया गया। संकिसा भिक्षु संघ के अध्यक्ष डा0 धम्मपाल महा थेरो एवं भिक्षु धम्म कीर्ति ने पूजा वंदना कराई।


इस दौरान भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चलने का आवाहन किया गया। समाज को जागृत करने के लिए बौद्ध धर्म का व्यापक प्रचार करने को कहा गया। कार्यक्रम में आयोजक कर्मवीर शाक्य, सरदार सिंह शाक्य,रघुवीर शाक्य,राहुल शाक्य,प्रधान दीपक राजपूत,सोनू राजपूत,संतोष बौद्ध गीता शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट