सांसद व विधायक ने महासमता बुध्द बिहार में मोमबत्ती अगरबत्ती जलाकर किया पूजा पाठ
मेरापुर।शनिवार शाम को संकिसा बुध्द महोत्सव में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत ने अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य व विधूना के पूर्व विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य ने बोधि पुस्तकालय एवं महासमता बुध्द बिहार स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती अगरबत्ती जलाकर पूजा वंदना की।
तब पश्चात बौद्ध अनुयायियों ने सांसद मुकेश राजपूत व विधायक सुशील शाक्य एवं रिया शाक्य को पंचशील मुकुट व पंचशील पट्टिका पहना कर उनका स्वागत किया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट