TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

डीएम व एसपी ने स्तूप परिसर का किया औचक निरीक्षण

मेरापुर। बुध्द महोत्सव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शनिवार को डीएम व एस पी ने स्तूप परिसर का औचक निरीक्षण किया।


स्तूप परिसर में कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम व थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह से विंदुबार पुलिस कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी के वावत जानकारी ली।

और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देश दिए।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट