TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शांतिपूर्ण मनाए बुध्द महोत्सव, अराजक तत्व रहें सावधान

संकिसा फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संकिसा बुद्ध महोत्सव संकिसा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा दोपहर एक बजे संकिसा पहुंचे। अधिकारियों ने धम्मालोंको बुद्ध विहार के प्रांगण में बने भूकंपरोधी विशाल टीन शेड का जायजा लिया।

इसी टीन शेड में कल 8 अक्टूबर को संकिसा महोत्सव का शुभारंभ होगा। डीएम एसपी ने पुरातत्व विभाग स्थित स्तूप स्थल का जायजा लेकर सुरक्षा तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। में डीएम व एसपी ने थाना मेरापुर में बौद्धों एवं सनातन धर्मियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम को संपन्न कराने की अपील की। पूर्व प्रधानाचार्य सरदार सिंह शाक्य ने कहा कि हम कार्यक्रम को शांतिपूर्वक ढंग से कराने का प्रयास करेंगे।

एसपी श्री मीणा ने सरदार सिंह को इंगित करते हुए कहा की प्रयास नहीं पूरी जिम्मेदारी निभाकर कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराना होगा। इसके लिए अपने समर्थकों से उत्तेजित नारेबाजी न करने को रोकना होगा। बिषारी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल दीक्षित ने कहा कि हम बौद्धों के कार्यक्रम में सहयोग करते रहे हैं और आगे भी सहयोग करेंगे। लेकिन जब आषाढ़ी पूर्णिमा को स्तूप परिसर में सनातन धर्म का मेला लगता है तब बौद्ध परंपरागत मेले का विरोध करते हैं।


भिक्षु संघ के अध्यक्ष डॉ धम्मपाल थैरो ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि पुरातत्व विभाग की ऐतिहासिक संपत्ति को कतई नुकसान न पहुंचे। हम लोग इस मामले में अदालत के आदेश का पालन कराने का प्रयास करते हैं। डॉ धम्मपाल थेरो ने डीएम से जिले का नाम संकिसा रखे जाने की मांग करते हुए बताया कि हम बीते वर्ष पूर्व सीएम योगी के यहां आने पर संकिसा को जिला बनाए जाने का ज्ञापन दे चुके हैं।


पुलिस अधीक्षक ने कहा स्तूप परिक्रमा व पूजन के दौरान दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी के बाद पथराव की घटना होती है। एसपी ने चेतावनी दी कि इस बार सनातन धर्मी चिन्हित किए गए स्थान गांव में ही एकत्र रहेगे। जब बौद्ध धर्मी स्तूप पूजा करके वापस चले जाएंगे, तभी सनातन धर्मी पूजा करने जाएंगे। पूरे कार्यक्रम की द्रोण कैमरे से निगरानी की जाएगी प्रशासन की ओर से दो वीडियो कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरों से भी अराजक तत्वों पर नजर रख कड़ी नजर रखी जाएगी।


जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया की संकिसा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रमुख स्थान है जहां विदेशी सैलानी आते हैं। सरकार यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और विकास कार्य प्रयास कर रही है। श्री सिंह ने बताया कि सरकार संकिसा के अलावा नीमकरोरी व कांपेल को भी फोरलेन से जोड़ने का प्रयास कर रही है। संकिसा में और अधिक विकास तभी होगा जब यहां यहां के लोग भाईचारा कायम कर शांतिपूर्वक ढंग से कार्यक्रम को कराएं।


जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने स्तूप पर cctv कैमरा और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी पुलिस कायमगंज को आपसी समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण ढंग से बौद्ध महोत्सव संपन्न कराने की की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बौद्ध महोत्सव पर आस पास जनपद के आने वाले अनुयायियों से अनुरोध कर लिया जाए कि वह ट्रेक्टर ट्रॉली से महोत्सव में न आए।


शासन के स्पष्ट निर्देश है कि ट्रेक्टर ट्रॉली को सवारी लाने ले जाने में न उपयोग किया जाए। अन्यथा की दशा में ट्रेक्टर सील करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने संभ्रांत नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस बार बौद्ध महोत्सव शांतिपूर्ण आपसी भाई चारे से मनाया जाये।


जिससे समाज एवं सरकार को भी यहां के शांतमय वातावरण का अच्छा संदेश मिले। कार्यक्रम में गड़बड़ी की घटना होने पर यहां का विकास कार्य रुक जाएगा। अधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में भिक्षु धम्मदीप, रघुवीर शाक्य, स्वेकांत शाक्य, शिवनंदन यादव, सुनील मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट