नियमित टीकाकरण को बेहतर बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में हुआ मंथन
कासगंज, 10 नवम्बर 2022।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ, यूएनडीपी, डब्ल्यू एच् ओ, यूपीटीएसयू व चाई संस्था के सहयोग से नियमित टीकाकरण को बेहतर बनाने के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई | बैठक में मना करने वाले विरोधी परिवारों को टीकाककरण के लिए मनाने व फैली हुई भ्रांति को दूर किया जा सके इस पर चर्चा की |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने नियमित टीकाकरण से सम्बंधित सहयोगी स्टाफ द्वारा उक्त पोर्टल पर अधुनान्त रिपोर्ट को फिजीकल रिपोर्ट द्वारा मिलान कर प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा कर टीकाकरण को और बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया।
डॉ. अंजुश ने नियमित टीकाकरण की रणनीति के अनुसार कवर करने हेतु व विरोधी परिवारों को समझाने हेतु समुदाय स्तर पर कार्ययोजना बनाते हुए बताया कि नियमित टीकाकरण से कोई भी दुष्प्रभाव नही है। अपने बच्चे को टीकाकरण कराएं व सात जानलेवा बीमारियों से बचायें। पांच साल सात बार छूटे न टीका एक भी बार |
यूनिसेफ के जिला मोबिलाइजेशन कोर्डिनेटर राजीव चौहान ने मना करने वाले परिवारों को कवर करने हेतु, ब्लॉक रेस्पॉन्स टीम की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की ।चाई संस्था से विजय कुमार गर्ग ने टीकाकरण से छूटे हुए चिन्हित बच्चे व गर्भवतीयों पर चर्चा की |
डब्ल्यू एच् ओ एस एम ओ के द्वारा टीकाकरण से छूट जाने के कारण क्षेत्र में खसरा, डिप्थीरिया व अन्य प्रकार के केस होने व संपूर्ण टीकाकरण पर चर्चा की |
यूपीटीएसयू के ब्रजेश जी ने गर्भवती महिला को दी जाने वाली बेहतर सेवा रिपोर्ट बताया | बीसीसीएम यूएनडीपी बिसीसीएम हसरत अली द्वारा वैक्सीन के वेस्टेज की जानकारी दी |
जिला डीपीएम - पवन कुमार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम, प्रसव पूर्व जांच के साथ-साथ एचवीएनसी एवं अन्य मुद्दों को और बेहतर बनाने के लिए डाटा वेलीडेशन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, डी सीपीएम के पी सिंह ,जिला एचएमआईएस डाटा सहायक, यूनिसेफ मण्डल से सब रीजनल कोर्डिनेटर भी मौजूद रहे।
--------
टीकाकरण न होने से गंभीर बीमारियां:
•टिटनेस
•हेपाटाइटिस
•पोलियो
•टीबी
•काली खाँसी
•गलघोटूँ
•निमोनिया
•खसरा