अलीगढ़ : टीआर कॉलेज में अवैध वसूली के आरोप में धरना, प्रदर्शन
टीकाराम कन्या महाविद्यालय में फीस की अवैध वसूली के आरोप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय की छात्राओं के साथ धरना देकर प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंच गए। वहीं, प्राचार्या प्रो. शर्मिला शर्मा का कहना है कि फीस कम करने को लेकर छात्राएं धरना-प्रदर्शन कर रही थीं, जबकि सेल्फ फाइनेंस की फीस निर्धारित है।
छात्राओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित फीस के अतिरिक्त अवैध रूप से फीस ली जा रही है। छात्रा द्वारा भूगोल विषय लिए जाने पर पिछले वर्ष की अपेक्षा दोगुनी फीस ली जा रही है। कॉलेज की विवरणिका में जो फीस अंकित है, उससे ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है। परिषद के महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने बताया कि यह समस्या जब प्राचार्या को बताई गई, तो वह नाराज हो गईं।
इससे मौजूद छात्राएं नाराज हो गईं और कॉलेज प्रशासन और प्राचार्या के खिलाफ नारेबाजी करने लगीं। प्रदेश संयोजक खेल कार्य करन आर्य ने बताया कि प्राचार्या ने अभद्रता की है। इसकी शिकायत डीएम से की जाएगी। हंगामे की सूचना पर एसीएम प्रथम व थाना क्वार्सी के इंस्पेक्टर पहुंच गए।
इस अवसर पर वर्षा यादव, सोनम, महक, अनु, तुलसी, राखी, रुकसार, मुस्कान, प्रियंका राजपूत, नेहा आदि मौजूद रहे। इस संबंध में प्राचार्या प्रो. शर्मिला शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनकारी सेल्फ फाइनेंस की फीस की तुलना एडेड कॉलेज के वित्त पोषित पाठ्यक्रम की फीस से कर रहे थे। अभद्रता का आरोप गलत है। बिना अनुमति के महिला महाविद्यालय में छात्रों को नहीं आना चाहिए।