TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सर्दी, खांसी व बुखार की दवा चिकित्सक को दिखाकर ही लें



कासगंज, 01 नवम्बर  2022|

  

मौसम में बदलाव होने से अधिकतर लोगों को सर्दी, खांसी व बुखार होने का खतरा रहता है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। सीएमओ डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि बुखार होने पर दवा चिकित्सक को दिखाकर ही लें।  उन्होंने बताया कि जिले के अस्पतालों की ओपीडी में सर्दी, खांसी, जुकाम और वायरल फीवर के मरीज बढ़ रहे हैं। इस वर्ष 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक करीब 60 मरीज डेंगू के ,व 13 मरीज मलेरिया केआयें हैं| सर्दी, खाँसी व ज़ुकाम  जैसी समस्याओं को नजरअंदाज न करें, तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें |  




सयुंक्त जिला चिकित्सालय के डॉ. आनंद स्वरूप ने बताया कि इस मौसम में वायरल, फ्लू, डेंगू, टाइफाइड आदि बढ़ जाता है । गले में जकड़न और बदन टूटने के साथ वायरल बुखार शरीर पर हमला करता है । इसकी वजह से कई तरह के बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर जाते हैं । इसका असर एक सप्ताह से अधिक समय तक रह सकता है । बच्चों में डायरिया व टाइफाइड के ठीक होने में काफी समय लगता है । कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीजों के लिए कोई भी बुखार ज्यादा परेशानी वाला साबित होता है । कोरोना, डेंगू मलेरिया व बुखार के  लक्षण मिलते जुलते होते हैं। इसलिए खुद से इलाज करने की बजाय तुरंत मान्यता प्राप्त पंजीकृत डॉक्टर को दिखाना चाहिए और साथ ही कोविड संभावना देखते हुए-




मेडिकल स्टोर से इलाज खतरनाक:

-----

डॉ. आनंद स्वरूप ने कहा कि इंटरनेट पर दवाओं के नाम पढ़ कर खुद का इलाज करना बहुत अधिक साबित हो रहा है । डॉक्टर मरीज की प्रवृत्ति वालों लक्षणों को समझने के बाद ट्रीटमेंट शुरू करता है, मगर कुछ लोग एक ही दवा को सब के लिए कारगर मानते हैं । यह लोग मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर खाते रहते हैं पेन किलर खाने की आदत तो बहुत ही खराब है इससे किडनी पर असर पड़ता है। कोरोना संक्रमण काल में यह प्रवृत्ति बिल्कुल ठीक नहीं है बीमार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा चिकित्सक से संपर्क कर जांच व इलाज कराएं और अपने या अपनों के जीवन से खिलवाड़ ना करें बच्चों पर तो बिल्कुल यह प्रयोग ना करें| 

 

वायरल फ्लू का बुखार

--------

-हल्के बुखार से तेज बुखार, कई बार बिना इलाज के भी ठीक

- खांसी होना व खांसी के साथ बलगम का आना

- गले में खरास का होना


 मलेरिया का बुखार 

-----------------------

-ठंड लगकर तीसरे दिन बुखार आना, फिर कम होते जाना 

- तेज बुखार के साथ उल्टी आना 



डेंगू के लक्षण 

-तेज बुखार जोड़ों, में दर्द तेज,  बदन बदन दर्द, तेज सिरदर्द, पेट दर्द एवं शरीर पर दाने (चकत्ते टाइप) अथवा  नाक से खून आना