अनियंत्रित बस ने देवी जागरण में शामिल होने आये श्रद्धालुओं को रौंदा, पांच लोगों की मौत , आधा दर्जन घायल
अलीगढ़ में अनियंत्रित बस ने देवी जागरण में शामिल होने आये लोगों को रौंद दिया जिससे मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग घायल है। पंजाब से आ रही अनियंत्रित बस ने कई बाइक सवार और कार को भी रौंदा दिया, घटना में घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. पंजाब की प्राइवेट बस हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ के टप्पल की ओर आ रही थी. वहीं टप्पल के करीब कुराना गांव में देवी जागरण में शामिल होने के लिए लोग पहुँचे थे, यहीं पलवल रोड के कुराना के पास हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित बस ने जागरण में शामिल होने आये कार सवार और एक दर्जन मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी. बस की चपेट में कार और अन्य वाहन भी आ गये. इन सभी को टक्कर मारते हुए प्राइवेट बस डिवाइडर में जा घुसी. मरने वाले बुलन्दशहर के धनौरा से आये थे. टप्पल के कुराना गांव में हो रहे देवी जागरण में शामिल होने के लिए आए थे. प्रत्यक्षदर्शी विनोद ने बताया कि बस की स्पीड बहुत तेज थी.कार व बाइकों में टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई. बस की चपेट में कई लोग आ गये. वहीं मौके पर पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन पुलिस भी देर से पहुंची. जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया, और पलवल रोड पर जाम लगा कर शव को उठने नहीं दिया. पुलिस के आलाअधिकारी के समझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.