TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रधानमंत्री को मारी गोली , गोली पैर में लगी , इरादा जान लेने का पर बच गए पूर्व पाक pm इमरान,

 

बात छोटी हो या बड़ी इतना बड़ा प्लान कि आरोपी ने जान लेने की ठान ली और मार दी गोली। लाहौर से लौटते वक्त इमरानखांन कि गोली मार दी, जब आरोपी पकड़ा गया तो आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया  कि मेरा इरादा इमरान को जान से मारने का था। लेकिन किस्मत जो बच गए।


पुलिस ने आरोपी से  पूछा कि तुम्हारे पीछे कौन है किस किस का हाथ है तो बताया कि में अकेला हूँ मेरे पीछे कोई नहीं है इस काम को अंजाम मैंने अकेले ही दिया है।आरोपी से सवाल था कि ऐसा क्यों किया तो आरोपी ने बताया कि जब अजान होता था तब लाऊड स्पीकर लगाकर शोर शराबा करते थे, ये  अच्छा नहीं और लोग इमरान से काफी परेशान थे तो मैंने उसी दिन प्लान बनाया कि इमरान लाहौर से लौटेंगे तभी ये अंजाम देना है और मैंने मामू की दुकान पर बाइक खड़ी कर गोली मार दी। जैसे ही हमलावर ने गोली चलाई वैसे ही चंद सेकेंड बाद देखा एक कन्टेनर आया जिसमें इमरान को देखा गया जिस पर भीड़ की भगदड़ के साथ कन्टेनर की तरफ भीड़ टूट पड़ी। एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया गया।