TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पंचशील ध्वजारोहण कर दो दिवसीय कौमुदी महोत्सव का शुभारंभ

संकिसा फर्रुखाबाद । बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा स्थिति भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय कार्तिक कौमुदी महोत्सव का पंचशील ध्वजारोहण कर धूमधाम से शुभारंभ किया गया।

संकिसा में भगवान बुद्ध  का स्वर्गवतरण  समारोह को दो दिवसीय कार्तिक कौमुदी महोत्सव के रूप में प्रतिवर्ष  मनाया जाता है।

सोमवार को महोत्सव के आयोजक सुनील दत्त तथा भिक्षु करमापा माथेरा आदि ने संयुक्त रूप से पंचशील ध्वजारोहण कर कार्तिक कौमुदी महोत्सव 55 वां भगवान बुद्ध स्वर्गवतरण समारोह का शुभारंभ किया।

शुभारंभ के दौरान भिक्षु संघ ने भगवान बुद्ध की मूर्ति के सामने मोमबत्ती अगरबत्ती जलाकर  बुद्ध वंदना एवं परित्राण पाठ किया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भिक्षु ब्रह्मरक्षित ने की। 

इस दौरान भिक्षु मंगलदीप, भिक्षु सिरेपादी, भिक्षु संघसील भिक्षु बुद्धिदीप भिक्षु महारथी लालप्रिय, भिक्षु अश्वघोष भिक्षु संघसील ,भिक्षु तीर्थरतन उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट