TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कार्तिक मेले में भाकियू नेताओं द्वारा लगाए गए शिविर का कायमगंज विधायिका ने किया शुभारंभ

शमसाबाद फर्रुखाबाद। ढाई घाट शमशाबाद की पवित्र गंगा नदी पर लगने वाले  कार्तिक मेले में भाकियू नेताओं द्वारा लगाए गए शिविर का कायमगंज की विधायिका ने पदाधिकारियों की मैजूदगी में  फीता काटकर उद्घाटन किया तो किसान नेताओ ने तालिया बजाकर उन्हें साल भेंट कर सम्मानित किया ढाई घाट शमसाबाद की गंगा नदी जहां हर वर्ष कार्तिक मेला वार्षिक मेले के रूप में लगता है

 यहां हजारों की तादाद में आम श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य का लाभ कमाते हैं  तमाम किसान तथा पशुपालक अपने अपने पशुओं का क्रय विक्रय कर आदान प्रदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं फर्रुखाबाद के अलावा अंतर्जनपदीय इलाकों तथा अंतर्जनपदीय राज्यों से भी पशु  व्यापारी पशुओं की खरीद-फरोख्त करते हैं  सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व्यवस्था लगाई जाती है।

सुरक्षित गंगा स्नान के लिए गोताखोरों की व्यवस्था की जाती है महिलाओं के स्नान के लिए विशेष व्यवस्था की गई जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत के नेतृत्व में किसान नेताओं द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसका कयमगंज की विधायिका सुरभि पति डॉ अजीत गंगवार भाजपा नेताओं मैं मंडल अध्यक्ष राम लखन राजपुत जिला मंत्री सुनील रावत मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया कार्यक्रम में  किसान नेताओं द्वारा जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया जिला अध्यक्ष रामबहादुर राजपूत जिला सचिव संजय गंगवार डॉ कैलाश चंद्र यादव रामबरन सिंह नन्हे लाल नरेंद्र सिंह शाक्य बाबूराम विवेक शर्मा राजकिशोर के अलावा पूजा देवी उरूज खा सहित तमाम लोग  मौजूद रहे। शिविर उद्घाटन के बाद जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत तथा जिला सचिव संजय गंगवार द्वारा समाचार प्रतिनिधियों में विश्व प्रकाश चतुर्वेदी महेश सिंह वर्मा विशाल शर्मा नवनीत सैनी सूरज चैहान सुनील कुमार अनिल कुमार अवस्थी विनय सक्सेना आदि जनप्रतिनिधियों को साल भेँट कर सम्मानित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़