छाया गर्भनिरोधक गोली बन रही महिलाओं की पसंद
अनचाहे गर्भ से बचने के लिए छाया को अपनाएं : एसीएमओ
कासगंज 1फरवरी 2023।
छोटे और सुखी परिवार के लिए परिवार नियोजन के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए गर्भनिरोधक छाया गोली महिलाओं की पसंद बना हुआ है। अनचाहे गर्भ से छुटकारा दिलाने वाले अस्थायी साधन की जनपद में पिछली वर्ष से इस बार तेरह प्रतिशत मांग बढ़ी है। इस वर्ष जनपद को शासन से 9644 छाया गर्भ निरोधक गोली का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष जनपद में 7279 महिलाओं ने छाया गोली को अपनाया , जो कि कुल लक्ष्य का 75 प्रतिशत है| जिले के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर अस्थायी साधन जैसे पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, छाया, माला-एंन, कंडोम, अंतरा इंजेक्शन आदि उपलब्ध हैं |
बिलराम निवासी लाभार्थी 27 वर्षीय हुमा ने बताया कि उनका एक बेटा है जो कि अब आठ वर्ष का हो चुका है। हुमा बताती हैं कि वह पिछले चार साल से छाया टेबलेट ले रही हैं। वह बताती हैं कि आशा बहन जी ने परिवार नियोजन साधनों के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर जाकर डॉक्टर व परिवार नियोजन काउंसलर से छाया टेबलेट के बारे में जानकारी ली और अपने मन में आ रही भ्रांतियों को दूर कर छाया टेबलेट का सेवन शुरू किया। हुमा ने कहा उन्होंने तीन माह तक हफ्ते में दो छाया टेबलेट लेती थी , लेकिन तीन माह होने के बाद अब वह हफ्ते में एक बार ही छाया टेबलेट का सेवन कर रही हैं। छाया टेबलेट लेने के बाद उन्हें कोई दिक्कत हुई।
एसीएमओ एवं परिवार नियोजन नोडल अधिकारी डॉ के सी जोशी ने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम, मालाएंन, पिल्स, आईसीयूडी, पीआईसीयूडी छाया गोली आदि सयुंक्त जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध हैं । छाया, मालाएंन, कंडोम, पिल्स आदि आशाओं को भी उपलब्ध कराई जाती है। एसीएमओ ने कहा कि अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए छाया गोलियों का सेवन करें| छाया गर्भनिरोधक गोलियां नॉन हार्मोनल के साथ ही माला-एन की तरह प्रतिदिन सेवन नहीं करना पड़ता। छाया गर्भनिरोधक गोलियां का सेवन तीन माह तक सप्ताह में दो बार करना है, तीन माह के बाद केवल सप्ताह में एक बार ही करना होता है।
उन्होंने कहा कि छाया का सेवन शुरू करने के लिए मासिक धर्म शुरू होने के पहले दिन पहली गोली लेनी होगी। फिर दूसरी गोली चौथे दिन लेनी है। उन्होंने कहा यदि किसी महिला का मासिक धर्म बुधवार को शुरू हुआ है तो पहली गोली बुधवार को व दूसरी चौथे दिन यानि शनिवार को लेनी है । फिर इसी तरह तीन माह तक हर सप्ताह बुधवार और शनिवार को यह गोली लेनी है। तीन माह पूरे होते ही ज़ब तक आपको गर्भधारण नहीं करना है तब तक हर सप्ताह एक गोली का सेवन करें।
परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि जनपद में पिछले वर्ष से इस वर्ष छाया गर्भ निरोधक गोली की मांग तेरह प्रतिशत बढ़ी है। वर्ष 2021-22 में 6424 महिलाओं ने छाया गर्भ निरोधक गोली को अपनाया। वहीँ इस वर्ष 2022-23 में 7279 (75 प्रतिशत) महिलाओं ने छाया गोली का सेवन किया। उन्होंने कहा कि मालाएंन, पिल्स आदि हार्मोनल गोलियों की तुलना में छाया के सेवन से मोटापा, मतली होना, उल्टी या चक्कर आना, रक्तस्त्राव, मुहांसे कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होते।