आज दिनांक 28/3/2023 को ज़िला मानसिक इकाई टीम कासगंज के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुरा पर विशाल मानसिक कैम्प का आयोजन किया गया
आज दिनांक 28/3/2023 को ज़िला मानसिक इकाई टीम कासगंज के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुरा पर विशाल मानसिक कैम्प का आयोजन किया गया।जिसका उद्धघाटन विधिवत रूप से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए०एन० चौहान सर के द्वारा फीता काटकर किया गया।कैम्प में नेत्र रोग , प्रसूति रोग विभाग, आयुष्मान कार्ड ,मलेरिया विभाग, कोविड जांच,बी०पी० जांच एवम
मानसिक रोग विभाग के स्टाल लगाए गए और शिविर में आए मरीज़ों को निःशुल्क उपचार एवम दवायें दी गई। साइकियाट्रिक नर्स अरुण कुमार शर्मा ने तनाव से बचने के उपाय को बताया साथ ही कहा मानसिक रोगों से बचने के लिए दैनिक दिनचर्या में बदलाव करने की सलाह दी ।मनोरोग चिकित्सक डॉ यश कुमार के द्वारा 24 मानसिक रोगियों की पहचान करके उपचार दिया गया।साइकियाट्रिक सोशल वर्कर वीरेंद्र कुमार के द्वारा ज़िला चिकित्सालय मामों की ओ०पी०डी० नम्बर 204 और 211 तथा मानसिक स्वास्थ्य के टोल फ्री नंबर 14416 और 18008914417 के बारे में बताया गया। कैम्प में कुल 71 रोगी आए। कैम्प में आशा बहनें, संगिनी ,मोहनपुरा पी०एच०सी० का समस्त स्टाफ़ और मानसिक टीम उपस्थित रही।