TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर में विशाल मानसिक मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी के द्वारा फीता काटकर किया गया

 आज दिनांक 29/3/2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर में विशाल मानसिक मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। मुख्य अतिथि ने शिविर में आए सभी लोगो को संबोधित करते हुए बताया कि मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है इसको छुपाना नही है।मानसिक लक्षण दिखते ही मनोचिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।मेले में कुल 25 मरीज़ों को सलाह व उपचार डॉ यश कुमार के द्वारा दिया गया।साईकियाट्रिक नर्स अरुण कुमार शर्मा ने मानसिक लक्षण व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।साईकियाट्रिक सोशल वर्कर 









वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मानसिक विभाग की ज़िला अस्पताल की ओ०पी०डी० प्रत्येक सोमवार, बुधबार और शुक्रवार को प्रातः8 बजे से 2 बजे तक कमरा नंबर 211 और 204 में चलती है।मेले में कुल 99 मरीज़ों का पंजीकरण हुआ।शिविर में अशोक नगर सी०एच०सी० का समस्त स्टाफ़ ,आशा और मानसिक टीम उपस्थित रही।