शिक्षक के पुत्र की सड़क हादसे में मौत मचा कोहराम
फर्रुखाबाद । सड़क हादसे में हिमांशु शाक्य उर्फ पिंटू की मौत हो जाने से घर में हाहाकार मच गया। हिमांशु नगर के मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी शिक्षक जानकी प्रसाद शाक्य का एकमात्र होनहार युवा पुत्र था। बताया गया कि पिंटू परसों बुलेट बाइक द्वारा कादरी गेट ओपी लाल के निकट से गुजर रहा था।
उसी समय किसी वाहन की टक्कर लगने से पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे लोहिया अस्पताल से रेफर कराकर लखनऊ ले जाया गया था वहां पिंटू वेंटिलेटर पर था। पिंटू ने आज सुबह करीब 7 बजे अंतिम सांस ली। यह जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिंटू अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है। शिक्षक जानकी प्रसाद शाक्य ग्राम सरैया में पुत्र हिमांशु के साथ एनजीओ चलाते थे।
जानकी प्रसाद की पत्नी जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुई है। पिंटू के शव का आज सायं पांचाल घाट पर दाह संस्कार किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट