TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आग में जलाकर रनछोडर की की गई थी हत्या, डकैती व हत्या का केस दर्ज

कमालगंज फर्रुखाबाद। थाना के ग्राम धारा नगला निवासी समर पाल के घर में लूटपाट के बाद आग लगाकर उनके बेटे रनछोर को मार डाला गया। समर पाल ने जनपद हरदोई थाना सांडी के ग्राम नयागांव निवासी अखिलेंद्र सत्येंद्र उमेश महेंद्र नितिन प्रतिपाल सुखदेव एवं गांव के राहुल पुत्र जदुनंदन उर्फ पटरी के विरुद्ध डकैती एवं हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 2 वर्ष पूर्व अखिलेंद्र ने अपनी बेटी को भगाने के आरोप में रनछोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पकड़े जाने पर रनछोर जेल गया था अभी भी मुकदमा चल रहा है। इसी रंजिश में आरोपी 8 मार्च की रात 1 बजे समर पाल की झोपड़ी नुमा मकान में घुस गए। जिन्होंने कोठरी में रखे बक्से से 2 लाख कीमती जेवरात निकाल लिए। विरोध करने पर परिजनों को तमंचा दिखाकर धमकाया। हमलावरों ने इसी दौरान पेट्रोल से झोपड़ी में आग लगा दी।


आग लगने पर समर पाल व उनकी पत्नी मालती पुत्र गीतेश घर के बाहर निकल गए। आग से झुलस कर 22 वर्षीय पुत्र रनछोर व एक बकरी मर गई। गांव के जर्मन महेंद्र आदि लोगों ने हमलावरों को भागते देखा।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट