TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

वृद्ध पर जानलेवा हमला कर की गई फायरिंग

शमशाबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम नैगमा निवासी विवेक कुमार पुत्र परशुराम ने गांव के ही दुर्बिजय सिंह,नीरज पुत्र गढ़ रामनाथ,अशोक कुमार शीशराम के अलावा राजीव कुमार,संजीव कुमार पुत्र गण शीशराम राहुल पुत्र अशोक कुमार सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा बीते दिवस को उसके पिता परशुराम पुत्र झम्मन  लाल खेत की ओर जा रहे थे

 उसी दौरान रास्ते में घात लगाए उक्त लोगों ने हमला कर दिया शिकायती पत्र के अनुसार आरोपियों के हाथ में नाजायज तमंचा फ़ावड़ा हसिया तथा डंडे थे हवाई फायरिंग की गई इस घटना में पिता का हाथ टूट गया के बाबजूद आरोपियों द्वारा हसिया फाबड़ा तथा डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया  शोर मचाने पर आरोपी गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए पीड़ित के अनुसार आरोपी अपराधिक किस्म लोग हैं जेल भी जा चुके अपराधियों द्वारा जान से मारने की कोशिश की गई फिर भी जान से मारने की धमकी दे रहे है फिलहाल भविष्य खतरे को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ पीड़ित ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट