नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सीएचओ देंगे मजबूती प्रशिक्षण
होटल फोर लीफ में 40 सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
नियमित टीकाकरण सत्र पर गर्भवती व बच्चों को समय से लगवाएं सभी टीके: डीआईओ
कासगंज 27अप्रैल 2023।
जनपद में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसएमओ मेडिकल सरविलेंस की मौजूदगी में होटल फोर लीफ में तृतीय बैच के 40 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को नियमित टीकाकरण तथा वैक्सीन प्रेवेन्टेबल डिजीज सर्विलांस के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि जनपद की 124 सीएचओ प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गर्भवती तथा अभिभावकों से अपील की है कि नियमित टीकाकरण सत्र पर जाकर गर्भवती और बच्चों को सभी टीके लगवाएं।
डीआईओ डॉ अंजुश सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सीएचओ को बताया गया कि बच्चा पैदा होते ही हेपेटाइटिस-बी, बीसीजी और जीरो डोज पोलियो की दी जाती है। पांच साल की उम्र तक बच्चों को 11 प्रकार के टीके 13 जानलेवा बीमारियों से बचाव करने के लिए लगाए जाते हैं। इसके लिए समुदाय को पांच साल, सात बार का संदेश दिया जाता है। इसका अर्थ है कि पांच साल की उम्र तक बच्चों को सात बार टीका लगवाने जाना होगा जिसमें सभी 11 प्रकार के टीके लगा दिए जाएंगे और बच्चा पूर्ण सुरक्षित हो जाएगा।
एसएमओ डॉ हार्दिक ने कहा कि इसी प्रकार जैसे ही गर्भ का पता चलता है महिला को पहला टिटनेस डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाया जाता है। इसके ठीक एक महीने बाद टीडी का दूसरा टीका लगाया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान सीएचओ को बताया कि बच्चों और गर्भवती को कौन सा टीका कब-कब दिया जाएगा, टीका देने का तरीका, ई-कवच पर उसे अपडेट करने का तरीका बताया गया। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी और एएनएम के साथ मिलकर उनके कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी दी गई। बताया गया कि इसके माध्यम से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ जाएगा। केंद्र तथा प्रदेश सरकार के निर्देश के तहत ग्रामीण स्तर पर बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ को गर्भवती और बच्चों के नियमित टीकाकरण में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गईं है।
यूनिसेफ से राजीव चौहान ने टीकाकरण से मना करने वाले परिवारों को समझाने हेतु बताया।
यूएनडीपी से वीसीसीएम हसरत अली ने वैक्सीन की गुणवत्ता व सही रखरखाव के बारे में बताया।
चाई संस्था से टीकाकरण कार्यक्रम समन्वयक - विजय कुमार गर्ग ने रिपोर्टिंग व रिकॉर्डिंग से सम्बंधित जानकारी - एच् एम आई एस, ई कवच पोर्टल व पर्यवेक्षण वी एच् न डी की विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ टीकाकरण की उपलब्धि को बढ़ाने व सही रिकॉर्ड व रिकॉर्ड करने हेतु जानकारी दी।
इस दौरान जिले से डॉ रविंद्र, डॉ कुलदीप व कासगंज, सोरों, अमांपुर, गंजडुंडवारा, सहावर, पटियाली ब्लॉक के सीएचओ, मॉनिटर - ब्रजेश व शीलेन्द्र मौजूद रहें।