भूपेन्द्र कुमार उर्फ खुशीराम व उसके साथियो ने उसके शव को रेलवे लाइन पर
सेवा में,
प्रार्थी सियाराम पुत्र जीवाराम निवासी ग्राम नगला मोहन पोस्ट फिरोली थाना सहावर जिला कासगंज का निवासी हूँ। दिनाँक 09/05/2023 को करीब शाम 5 बजे प्रार्थी की पुत्री प्रीती की गाँव से लड़की सीमा पुत्री कामता प्रसाद प्रार्थी के घर से देशी दवा लेने के बहाने ले गई देर रात प्रार्थी की पुत्री प्रीती घर पर वापस नहीं आयी तो प्रार्थी ने सीमा पुत्री कामता प्रसाद से जो ग्राम निवासी है उससे पूछा तो उसने बताया की प्रार्थी की पुत्री को भूपेन्द्र कुमार उर्फ
खुशीराम पुत्र सुरजपाल ग्राम नगला मोहन पोस्ट फिरोली थाना सहावर जिला कासगंज का निवासी है प्रार्थी की पुत्री का जबरन अपहरण करके ले गए है सुबह 7 बजे खोज बीज करने पर प्रार्थी की पुत्री की हत्या कर उपरोक्त भूपेन्द्र कुमार उर्फ खुशीराम व उसके साथियो ने उसके शव को रेलवे लाइन पर
डाल दिया। गवहान धर्मेंद्र पुत्र राम सिंह, प्रियंका पत्नी अनार सिंह आदि है