TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दहेज हत्यारोपी व अन्य अपराधी कई थानों में गिरफ्तार।

थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित 02 अभियुक्तगण को 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार 

               पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा  वांछित 02 अभियुक्तगण 1. महेश पुत्र शिव सिंह नि0 ग्राम कलानी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज 2. शकुन्तला देवी उर्फ नीरज देवी पत्नी महेश सिंह निवासी ग्राम कलानी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को 24 घण्टे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

........................



थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

          थाना कासंगज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त मोहित पुत्र सोरन सिहं निवासी नगला भट्टा थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

..........................


थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 06 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।


 थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 06 वारण्टी अभियुक्तगण कमल सिंह पुत्र बाबू राम निवासी मौ0 पन्त नगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज , नकुल पुत्र भूरे सिंह नि0 ग्राम नौरी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज , सौरभ पुत्र भूरे सिंह नि0 उपरोक्त , हरिओम पुत्र भूरे सिंह नि0 उपरोक्त , राजवीर पुत्र वासुदेव निवासी नगला कन्हई थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज , सोवरन पुत्र पातीराम निवासी शेरगढ़ पिलखुनी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

......................


थाना सोरों पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद ।


थाना सोरों पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण राजेश कश्यप पुत्र शंकरलाल नि0 मानपुर नगरिया थाना सोरों जनपद कासगंज , मानसिंह कश्यप पुत्र रामवीर नि0 उपरोक्त को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।