थाना क्षेत्र के गांव रामदत्त नगर निवासी महेश चंद्र की 35 वर्षीय बेटी ममता की पति सुखवीर द्वारा बीती रात्रि गोली मार कर की गई हत्या
मोहम्मदाबाद । थाना क्षेत्र के गांव रामदत्त नगर निवासी महेश चंद्र की 35 वर्षीय बेटी ममता की पति सुखवीर द्वारा बीती रात्रि गोली मार कर की गई हत्या।
18 वर्ष पहले ममता की शादी रामभरोसे के पुत्र सुखवीर से नगला मघार थाना मेरा पुर में हुई थी।
ममता के भाई कुलदीप ने बताया कि 16 अप्रैल 2024 को ममता के साथ उसके पति ने मार पीट जिसकी तहरीर ममता ने थाना मेरा पुर में दी थी। भाई कुलदीप ने बताया कि आए दिन ममता का पति मारपीट किया करता था और नाबालिक पुत्री रुचि की शादी करना चाहता था जिसको लेकर ममता विरोध कर रही थी कि पुत्री अभी शादी के लायक नही है ।
बीती रात्रि ममता घर के अंदर ग्राउंड में लेटी थी तथा ममता की 8 वर्षीय पुत्री नीरू ऊपर छत पर लेटी थी। ममता के माता पिता खेत में ट्रैक्टर से गेहूं कटवा रहे थे ।
भाई कुलदीप का कहना है घर पर कोई नही है जिसकी सूचना किसी तरह सुखवीर को थी। और घर पर अकेला पाकर ममता के साथ मारपीट की। तथा गोली मारकर हत्या कर दी।
तीन दिन पहले सुखवीर अपने परिचित के घर आया भी था ।
मारपीट व गोली की आवाज सुनकर 8 वर्षीय पुत्री जीने से नीचे आई तो देखा की पिता सुखवीर ने मां ममता को गोली मार दी है। वह वहां से भाग कर 200मीटर दूरी पर बने दूसरे घर पर अपनी मामी कुसमा देवी को जानकारी दी।
मौके पर भाग कर गई कुसमा देवी ने अपने परिजनों को जनदारी दी।
ममता की दो बेटी रुचि 16 वर्ष, नीरू 8 वर्ष, व दो पुत्र रवि 17 वर्ष, प्रवीण 6 वर्ष का है। 24 अप्रैल को रुचि की बारात आने को थी।
कुलदीप के बताया कि एक सूचना 18 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को दी थी कि मेरे साथ कोई भी घटना घट सकती है।
पुलिस ने आरोपी सुखवीर को पकड़ लिया।
पंचनामा एसआई राहुल चौधरी ने भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।