TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद कासगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय अर्धसैनिक बल/पी.ए.सी./होमगार्ड्स के साथ किया गया फ्लैग मार्च ।

कासगंज पुलिस- 03.05.2024


दिनांक 03.05.2024 को पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में लोकसभा आम चुनाव - 2024 के तृतीय चरण में होने वाले मतदान की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद कासगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय अर्धसैनिक बल, पी.ए.सी. एवं होमगार्ड्स की मदद से गांव-गांव जाकर चुनाव की दृष्टि से सघनता से फ्लैग मार्च किया गया ।


इस दौरान मतदाताओं से वार्ता की गयी तथा चुनाव में होनी वाली परेशानियों के बाबत जानकारी की गयी एवं निर्भय होकर शान्तिपूर्ण मतदान किये जाने हेतु सभी को आश्वस्त किया गया तथा मतदान से पूर्व शान्ति एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया तथा लोगों से चुनाव आचार संहिता का पालन किये जाने तथा सोशल मीडिया का सतर्कता से उपयोग करना तथा किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को अग्रसारित करने से बचना व स्थानीय पुलिस को सूचित किये जाने हेतु अपील की गयी  ।