युवक की गोली मारकर हत्या अज्ञात मे मुकदमा दर्ज
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बहादुर निवासी रामरतन के 24 वर्षीय पुत्र सनोज ऊर्फ मटरू की गोली मारकर हत्या कर दी।
शाम लगभग 7 बजे सनोज घर से 700 मीटर दूरी पर खेत में मक्का रखाने के लिए गया था।
लगभग बीती रात्रि 12:30 मिनट पर सनोज का चचेरा भाई अमित गाय को भागने गया और उसने सनोज को आवाज लगाई। सनोज की तरफ से जब कोई जवाब नही आया तो उसने टार्च लगा कर देखा तो अमित को पसीना आ गया सनोज लथपथ हालत में पड़ा था, अमित ने तुरंत परिजनों को सूचना दी कि सनोज को किसी ने गोली मार दी है।
मौके पर डायल 112 पहुंची। उसने कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार भाटी को सूचना दी।
कोतवाली प्रभारी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची।
घटना की जानकारी होते ही मौके सीओ और एडिशनल भी पहुंचे।
फोरेंसिक ने सुबह 4 बजे पहुंच कर जांच नमूने लिए।
एसआई अमित कुमार गुप्ता ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सनोज के पिता राम रतन खेती का कार्य करते है सनोज 5 भाइयों मे तीसरे नंबर का था बड़ा भाई मनोज कुमार 34 वर्ष , सरोज कुमार 31 वर्ष, पुष्पेंद्र कुमार 21 वर्ष, उपेंद्र कुमार 19 वर्ष,
माता गीता देवी का रो रो कर बुरा हाल हुआ।