TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को कासगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कासगंज,


विवरण- वादी विपिन कुमार पुत्र राकेश कुमार यादव निवासी ग्राम फरीदपुर थाना सहावर जनपद कासंगज द्वारा थाना सोरों पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 04.05.2024 की रात्रि में वादी दिल्ली से सोरों आया तथा सहावर गेट सोरों से अपने घर सहावर जाने के लिये टैम्पो में बैठ था घर जा कर देखा तो उसके बैग में मोबाइल फोन व पैसे नहीं मिले । जिसके सम्बन्ध में थाना सोरों पर मुकद्दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।


              थाना सोरों पुलिस द्वारा 03 अभि0गण 1.नरेश पुत्र चन्द्रपाल कुशवाहा निवासी होडलपुर थाना सोरो जनपद कासगंज  2. गोपाल पुत्र दयाराम निवासी होडलपुर थाना सोरो जनपद कासगंज 3. सोनू पुत्र ठाकुर दास निवासी होडलपुर थाना सोरो जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है  जिनके कब्जे से चोरी किये गये 01 एन्ड्रायड फोन, 2 ATM  इंडियन व HDFC बैक, 330 रुपये व 01  तंमचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं 

बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी एवं बरामद हुए तमंचे के सम्बन्ध में नरेश उपरोक्त पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।