TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिलाधिकारी कासंगज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासंगज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत, मण्डी समित कासंगज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।

जनपद कासगंज

05.05.2024


           जिलाधिकारी कासंगज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासंगज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत दिनांक 07.05.2024 को तृतीय चरण में जनपद एटा कासंगज लोक सभा क्षेत्र के मतदान विषयक अन्तिम तैयारियों का मण्डी समित कासंगज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।


पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के स्थान आवागमन एवं यातायात व्यवस्था/वाहन पार्किग गर्मी के दृष्टिगत पेयजल आपूर्ति,लाइट,पण्डाल,पोलिंग पार्टियों के रवाना होने वाली चुनाव सामग्री वितरण सम्बन्धी स्टाल आदि का जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान पुलिस/ प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे  ।