पाल समाज ने नबल किशोर के पक्ष में हुंकार भरी
मोहम्मदाबाद .
पाल समाज ने नबल किशोर के पक्ष में हुंकार भरी।
सपा के नब नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मानिकपुर गांव में पाल समाज की मीटिंग की । आशीष पाल के नेतृत्व में क्षेत्र के कई गांव के सैकड़ों सम्मानित लोग व मानिकपुर में एकत्रित हुए पाल समाज के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने स्वागत किया कटिन्ना गांव में सैकड़ों युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल जी का नारेबाजी कर जोरदार स्वागत किया प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पाल समाज को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। संविधान खतरे में है। इसलिए परिवर्तन जरूरी है इसलिए समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य को जिताएं । बही आशीष पाल ने कहा की इतनी बड़ी पार्टी ने पाल समाज के व्यक्ति को नेतृत्व दिया है आशीष पाल ने कहा कि बहुत भटक लिए किसी पार्टी ने सम्मान नहीं दिया लेकिन जो समाजवादी पार्टी ने पाल समाज को सम्मान दिया। इसलिए सभी एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को जिताकर पाल समाज अपनी ताकत का एहसास करवाए। पाल समाज के बड़े बुजुर्ग व युवाओ ने आश्वासन दिया सभी लोग साथ है और पूरी से दमदारी से सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य को जिताएंगे।
आशीष पाल की क्षेत्र के युवाओं व बुजुर्गों में अच्छी पैठ है। आशीष पाल का सपा में आने से सपा को बहुत फायदा होगा । जिससे पाल समाज का अधिक से अधिक वोट सपा में जायेगा आशीष पाल पूर्व में बद्री विशाल कॉलेज में तेज तर्रार छात्र नेता रहे हैं। ज्ञात हो कि श्याम लाल पाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूरे प्रदेश के पाल समाज मे उत्साह देखा जा रहा है ।इसी तरह से प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नबल किशोर का प्रचार करने से फर्रुखाबाद लोकसभा में 95 प्रतिशत पाल समाज का बोट सपा के पक्ष में जाना तय माना जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज