TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आमजन को आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया

 कासगंज,


          लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना सहावर पुलिस द्वारा केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के साथ


थाना सहावर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़ागांव, गुडगुड़ी,परतापुर,इमलिया,मोहनपुर, बसई,सेवनपुर व कस्बा सहावर में फ्लैग मार्च/ एरिया डोमिनेशन किया गया व लोगों से वार्ता कर चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं सभी आमजन को आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया एवं असामाजित तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया ।