आज 15 अगस्त के शुभ अवसर पर काली माता मंदिर जनता नगर नयागांव में जय हो फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन एसोसिएशन द्वारा किया गया पौधारोपण:
स्वतंत्रता दिवस 15/08/2024 के शुभ अवसर पर काली माता मंदिर जनता नगर नया गांव में जय हो फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक नई शुरुआत की गई जिसमें पौधारोपण करके आजादी दिवस मनाया गया।
जिसमे पौधारोपण से पहले बच्चो ने राष्ट्रगान गाया। उसके बाद पौधारोपण किया गया। जिसमे कई किस्मों के पोधे लगाए गए।
इस मौके पर चेयरमैन अनिल कुमार, प्रधान छोटे लाल तिवारी, सेक्रेटरी डॉक्टर सहदेव पाल, उप प्रधान अवध राज कोहली, खजांची गायत्री देवी, पूजा यादव, सुग्रीत,अमृत, राम भवन, शिवा, पंडित की काली माता मंदिर और नगर के लोग मौजूद रहे।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़