TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सेक्टर 32 ए में वर्ल्ड हेल्थ केयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस मैं जस्टिस के लिए कैंडल मार्च किया गया


        वर्ल्ड हेल्थ केयर आर्गेनाइजेशन के वर्कर्स द्वारा सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ में कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च सेक्टर 32 ए के रेजिडेंशियल एरिया से होते हुए 32 डी की मार्केट में आकर खत्म किया गया। यह कैंडल मार्च कोलकाता में फीमेल जूनियर डॉक्टर के रेप ओर मर्डर केस में न्याय के लिए निकल गया।


इस कैंडल मार्च में इकबाल कौर जी सर्वजीत कौर सैनी जी प्रिंस शाह जगदीप सिंह मोनिका सोनिया मलिक नेहा और उनके 40 साथियों ने मिलकर निकला। इस मार्च में डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए भारत सरकार से भी विनती की गई और समाज को भी मैसेज दिया गया कि वह औरतों की रिस्पेक्ट करें और अपने बच्चों को सही और गलत का फर्क समझाएं ताकि आगे फिर किसी बेटी के साथ ऐसा घिनौना अपराध ना हो।


जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़