TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

निशुल्क नेत्र शिविर कैंप का डा.अरविन्द गुप्ता ने किया उदघाटन

फर्रुखाबाद के तहसील कायमगंज में



मोहमदाबाद ब्लाक के गाँव सिरोली के कन्या पाठशाला में भाजपा नेता गोपाल गुप्ता,प्रमोद गुप्ता के नेत्तृत्व नेत्र शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आये डा.अरविन्द गुप्ता लोक अधिकार मंच  राष्ट्रीय अध्यक्ष, डा. प्रिया गुप्ता वैश्य समाज प्रदेश अध्यक्ष, डा. महेंद्र गुप्ता व डा.तसकील खान द्वारा आज 29 नवंबर को फीता काट कर उदघाटन किया। जिसमें जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशन में कल्याण सेवा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र लैंश, चश्मा, दवा,







, रहना, आदि महिन्द्रा आई हास्पिटल कायमगंज द्वारा प्रदान किया जायेगा। आज जितने मरीजों का रजिस्ट्रेशन होगा बो आज ही अस्पताल द्वारा गाडी से कायमगंज पहुचाया जायेगा। महिन्द्रा आई हास्पिटल मे सभी मरीजों का आपरेशन 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक किये जायेंगे। इस शिविर में डा. अरविंद गुप्ता द्वारा ग्रामीणों को फास्ट एड किट का भी वितरण किया गया।इस शिविर में गोपाल गुप्ता जिला दिव्यांग समिति सदस्य, कमल भारद्वाज मंडल अध्यक्ष, प्रमोद गुप्ता, अन्नू गुप्ता, अनिल गुप्ता, संदीप गुप्ता मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा आदि मौजूद रहे।
फर्रुखाबाद

निशुल्क नेत्र शिविर कैंप का डा.अरविन्द गुप्ता ने किया उदघाटन

मोहमदाबाद ब्लाक के गाँव सिरोली के कन्या पाठशाला में भाजपा नेता गोपाल गुप्ता,प्रमोद गुप्ता के नेत्तृत्व नेत्र शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आये डा.अरविन्द गुप्ता लोक अधिकार मंच  राष्ट्रीय अध्यक्ष, डा. प्रिया गुप्ता वैश्य समाज प्रदेश उपाध्यक्ष, डा. महेंद्र गुप्ता व डा.तसकील खान द्वारा आज 29 नवंबर को फीता काट कर उदघाटन किया। जिसमें जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशन में कल्याण सेवा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र लैंश, चश्मा, दवा, खाना, रहना, आदि महिन्द्रा आई हास्पिटल कायमगंज द्वारा प्रदान किया जायेगा। आज जितने मरीजों का रजिस्ट्रेशन होगा





बो आज ही अस्पताल द्वारा गाडी से कायमगंज पहुचाया जायेगा। महिन्द्रा आई हास्पिटल मे सभी मरीजों का आपरेशन 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक किये जायेंगे। इस शिविर में डा. अरविंद गुप्ता द्वारा ग्रामीणों को फास्ट एड किट का भी वितरण किया गया।इस शिविर में गोपाल गुप्ता जिला दिव्यांग समिति सदस्य, कमल भारद्वाज मंडल अध्यक्ष, प्रमोद गुप्ता, अन्नू गुप्ता, अनिल गुप्ता, संदीप गुप्ता मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा आदि मौजूद  रहे हैं


ब्यूरो रिपोर्टर परिमाल सिंह