बांद्रा लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर बाद करीब 2 बजे
फर्रूखाबाद
स्टेशन पहुंची। ट्रेन से करीब देढ हजार यात्रियों के उतरने से रेलवे के अलावा जीआरपी व आरपीएफ के जवानों में हडकम्प मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम यात्रियों के परीक्षण के लिये रेलवे स्टेशन पहुंची। बताया गया कि एक महिला ने यात्रियों का परीक्षण किया। करीब 70 प्रतिशत यात्री बिना परीक्षण कराये ही चले गये। जब यात्रियों को जाने के लिये किसी वाहन की सुविधा नही मिली तो उन्होने स्टेशन के बाहर प्रांगण में डेरा डाल लिया और कोतवाली फोन कर पुलिस से मदद मांगी। सूचना मिलते ही रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह एवं घुमना चौकी इंचार्ज शिवशंकर तिवारी फोर्स लेकर स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह प्रयास कर यात्रियों को टैंपों, चारपहिया वाहन एवं ट्रैक्टर से उनके ठिकानो पर पहुंचाया। थाना जहानगंज के ग्राम जरारी निवासी
अरमान पुत्र शमशाद ने पुलिस से शिकायत की कि हमारे वाहनों को यहां आने से रोका जा रहा है। अरमान ने बताया कि मै मुम्बई से आया हूँ, मेरे साथ करीब आधा दर्जन लोग आये है। अधिकांश यात्री रास्ते में कोई खाने पीने का सामान न मिलने से परेशान दिखे। अधिकांश यात्रियों में अल्पसंख्यक समाज के थे। जिनमे अधिकतर लोग मास्क भी नही लगाये थे और भूसे की तरह बोगियो में भरकर आये थे। एक यात्री ने रेलवे स्टेशन रेलवे रोड स्थित प्रिंस मेडिकल से बच्चे को पिलाने के लिये दूध का डिब्बा खरीदा। मेडिकल स्टोर मालिक कन्हैया शुक्ला ने बताया कि सुबह से कुल 4 ग्राहक आये है। जिनमे दूध के डिब्बे के अलावा हार्ड के मरीजों के इंजेक्शन खरीदे गये।
*प्रदेश के 15 जिले लॉकडॉन होने से सनसनी*
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये सूबे के 15 जिलो को लॉकडॉन कर दिया है। जिनमे लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ, सहारनपुर, बरेली, नोएडा, वाराणसी, मुजफ्फर नगर, मेरठ, आजमगढ एवं लखीमपुर शामिल है। मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा है कि जिन जिलो में कोरोना वायरस से पीडित लोग मिले है, वहां विशेष निगरानी के निर्देश दिये गये है। इन जिलो में किसी प्रकार की गतिविधियां नही होगी। श्री योगी ने कहा है कि अभी कोरोना वायरस का खतरा टला नही है। पूरी तरह एहतियात बरतने की जरूरत है। थोडी सी लापरवाही बडा नुकसान कर सकती है। प्रदेश सरकार हर स्थिति का सामना करने के लिये तैयार है।
*कोरोना सेनानियों का किया गया सम्मान*
प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर आज सांय 5 बजे करीब 5 मिनट तक देश भक्त लोगों ने अपने घरो पर वर्तन एवं घंटे व शंख बजाकर कोरोना सेनानियों डाक्टर, नर्स, पुलिस, पत्रकार एवं सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया।
*पुलिस ने घरो में ही रहने का किया प्रचार*
शहर कोतवाल वेदप्रकाश पांडेय ने पुलिस जीप से लाउड स्पीकर द्वारा मुख्य मार्गो पर प्रचार किया कि सभी लोग घरो पर ही रहे। पुलिस ने बाइक एवं साइकिल एवं पैदल घूमने वालों को सडक पर रोक लिया और उन्हे घर जाने की सलाह दी।
स्टेशन पहुंची। ट्रेन से करीब देढ हजार यात्रियों के उतरने से रेलवे के अलावा जीआरपी व आरपीएफ के जवानों में हडकम्प मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम यात्रियों के परीक्षण के लिये रेलवे स्टेशन पहुंची। बताया गया कि एक महिला ने यात्रियों का परीक्षण किया। करीब 70 प्रतिशत यात्री बिना परीक्षण कराये ही चले गये। जब यात्रियों को जाने के लिये किसी वाहन की सुविधा नही मिली तो उन्होने स्टेशन के बाहर प्रांगण में डेरा डाल लिया और कोतवाली फोन कर पुलिस से मदद मांगी। सूचना मिलते ही रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह एवं घुमना चौकी इंचार्ज शिवशंकर तिवारी फोर्स लेकर स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह प्रयास कर यात्रियों को टैंपों, चारपहिया वाहन एवं ट्रैक्टर से उनके ठिकानो पर पहुंचाया। थाना जहानगंज के ग्राम जरारी निवासी
अरमान पुत्र शमशाद ने पुलिस से शिकायत की कि हमारे वाहनों को यहां आने से रोका जा रहा है। अरमान ने बताया कि मै मुम्बई से आया हूँ, मेरे साथ करीब आधा दर्जन लोग आये है। अधिकांश यात्री रास्ते में कोई खाने पीने का सामान न मिलने से परेशान दिखे। अधिकांश यात्रियों में अल्पसंख्यक समाज के थे। जिनमे अधिकतर लोग मास्क भी नही लगाये थे और भूसे की तरह बोगियो में भरकर आये थे। एक यात्री ने रेलवे स्टेशन रेलवे रोड स्थित प्रिंस मेडिकल से बच्चे को पिलाने के लिये दूध का डिब्बा खरीदा। मेडिकल स्टोर मालिक कन्हैया शुक्ला ने बताया कि सुबह से कुल 4 ग्राहक आये है। जिनमे दूध के डिब्बे के अलावा हार्ड के मरीजों के इंजेक्शन खरीदे गये।
*प्रदेश के 15 जिले लॉकडॉन होने से सनसनी*
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये सूबे के 15 जिलो को लॉकडॉन कर दिया है। जिनमे लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ, सहारनपुर, बरेली, नोएडा, वाराणसी, मुजफ्फर नगर, मेरठ, आजमगढ एवं लखीमपुर शामिल है। मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा है कि जिन जिलो में कोरोना वायरस से पीडित लोग मिले है, वहां विशेष निगरानी के निर्देश दिये गये है। इन जिलो में किसी प्रकार की गतिविधियां नही होगी। श्री योगी ने कहा है कि अभी कोरोना वायरस का खतरा टला नही है। पूरी तरह एहतियात बरतने की जरूरत है। थोडी सी लापरवाही बडा नुकसान कर सकती है। प्रदेश सरकार हर स्थिति का सामना करने के लिये तैयार है।
*कोरोना सेनानियों का किया गया सम्मान*
प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर आज सांय 5 बजे करीब 5 मिनट तक देश भक्त लोगों ने अपने घरो पर वर्तन एवं घंटे व शंख बजाकर कोरोना सेनानियों डाक्टर, नर्स, पुलिस, पत्रकार एवं सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया।
*पुलिस ने घरो में ही रहने का किया प्रचार*
शहर कोतवाल वेदप्रकाश पांडेय ने पुलिस जीप से लाउड स्पीकर द्वारा मुख्य मार्गो पर प्रचार किया कि सभी लोग घरो पर ही रहे। पुलिस ने बाइक एवं साइकिल एवं पैदल घूमने वालों को सडक पर रोक लिया और उन्हे घर जाने की सलाह दी।