TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सत्याग्रह स्थल पर जनता कर्फ्यू को वामपंथी दलों ने एकजुटता दिवस के रूप में मनाया


* सत्याग्रह 73 वां दिन भी अनवरत जारी रहा

समस्तीपुर । 22 मार्च 2020 ।
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राष्ट्रव्यापी जनता कर्फ्यू के दौरान कम संख्या में चिंहित लोगों के द्वारा रविवार को नागरिकता कानून वापस लेने की मांग को लेकर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष 10 जनवरी से शुरू सत्याग्रह आंदोलन 73 वें दिन भी अनवरत जारी रहा. इस अवसर पर सत्याग्रह में लोग एक-


दूसरे से दूरी बनाकर बैठे दिखे. समिति के सदस्यों ने सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित लोगों को सत्याग्रह स्थल पर नहीं आने की अपील करते दिखे. इस दौरान स्टेशन से लौट रहे लोग भी गाड़ी के आभाव में सत्याग्रह स्थल पर झोला, थैला आदि लिए बैठे दिखाई दे रहे थे.
  मौके पर कोरोना से बचाव को लेकर वामदलों द्वारा घोषित एकजुटता दिवस मनाया गया. इस दौरान आहुत संक्षिप्त सभा की अध्यक्षता अजय कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं तनवीर अख्तर ने की. उपेंद्र राय एवं खुर्शीद खैर ने सभा का संचालन किया.
 मौके पर सत्याग्रही को संबोधित करते हुए सैयद इर्शाद अख्तर ऊर्फ तनवीर भाई ने कहा कि कुरआन, वेद समेत सभी धर्मों के धर्म ग्रंथों में एकता, समानता, मानवता की बात को केंद्र किया गया है. उन्होंने कहा कि हमें इस मैसेज को आम आवाम तक पहुंचाने की कोशिश करना चाहिए. उन्होंने खासकर नौजवानों से इसे आत्मसात करने की अपील की.
  समिति के संयोजक अजय कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर जनता कर्फ्यू समक्ष में आता है लेकिन मोदीजी ताली, थाली और घंटी बालकनी पर चढ़कर बजाने की सलाह किस मेडिकल साईंस के आधार पर दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर देश के हरेक जिला अस्पताल में कोरोना की जांच एवं ईलाज की बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए. कार्डिनेटर सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में नि: शुल्क मास्क वितरण, डीडीटी, ब्लिचिंग का छिड़काव, मशीन से फागिंग कराने की व्यवस्था कराना चाहिए. माकपा के सत्यनारायण सिंह, भाकपा माले के उपेंद्र राय, आइसा के सुनील कुमार, शाहबाज न्याजी, मो० जमशेद, समिति के शादमान हसन, शारीक अब्दुल्ला, नौशाद अख्तर, तौकीर अख्तर, नसीम अब्दुल्ला, मसूद जावेद, शाहिद रजा, पप्पू खान, खालीद अनवर, मो० रूबैद, नासरीन अंजुम, सादिया जैनब, उजमा रहिम, सरोवर प्रवीण, तौकीर अख्तर, शहनवाज असगर, शाहिद अनवर, शारीक अब्दुल्ला, भोला महतो समेत अन्य गणमान्य लोगों ने सभा को संबोधित किया।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट