TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार मिश्र ने कई दरोगा किए इधर से उधर




फर्रुखाबाद न्यूज़

 पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार मिश्र ने कई उप निरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है वहीं पर कमालगंज थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया है

 एसपी श्री डॉक्टर कुमार मिश्रा ने उपनिरीक्षक इकबाल अहमद शिशुपाल सिंह धर्मेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से हटाकर थाना कमालगंज में तैनाती दी है वही दरोगा जयप्रकाश शर्मा को बजरिया चौकी इंचार्ज से हटाकर पंचाल घाट चौकी प्रभारी बनाया है और थाना राजेपुर मैं तैनात उपनिरीक्षक संदीप कुमार को बजरिया चौकी प्रभारी का पद प्रभार सौंपा है पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक अशोक कुमार पांडे को क्राइम ब्रांच भेजा गया है थाना अध्यक्ष नवाबगंज अजय नारायण सिंह को कमालगंज थानाध्यक्ष के पद पर भेजा गया है पांचाल घाट चौकी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा को थानाध्यक्ष नवाबगंज का पदभार सौंपा गया है कमालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए तिहरे हत्याकांड को मध्य नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र ने थानाध्यक्ष कमालगंज अंगद सिंह को निलंबित कर दिया है



ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह