22अप्रैल, ताजपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद आनन्द एवं थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने धरनार्थियों को जूस पिला कर अनिश्चित कालीन धरना बुधवार को समाप्त कराया।
ताजपुर /समस्तीपुर
। ज्ञात हो कि ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मुरादपुर बंगरा पंचायत वार्ड-03 में सात निश्चय योजना से चल रहे समरसेबुल बोरिंग कार्य को किसी कारण बस बीडीओ विनोद आनन्द द्वारा पुलिस भेज कर 20 अप्रैल को रुकवा दिया गया था,जिसको चालू कवाने के लिए ग्रामीणों ने धरना पर बैठ गए थे। धरना देते ग्रामीणों ने जिस स्थान पर कार्य हो रहा था पुनः उसी स्थान पर बोरिंग गारने के अश्ववासन पर धरना समाप्त किया। इसके लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा
समस्तीपुर रंजीत कुमार ने पदाधिकारियों को धन्यबाद दीया। मौके पर पूर्व प्रमुख सुरेश राय,भी आई पी जिला अध्यक्ष अभ्य कुमार सिंह,पंचायत समिति सदस्य मनोज राम, दिनेश सिंह कुशवाहा, राजेश कुमार, पुनम देवी, उमेश कुमार, भोला सिंह, बबलू कुमार, मदन कुमार,सहित गण्यमान्य लोग महजूद थे।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
। ज्ञात हो कि ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मुरादपुर बंगरा पंचायत वार्ड-03 में सात निश्चय योजना से चल रहे समरसेबुल बोरिंग कार्य को किसी कारण बस बीडीओ विनोद आनन्द द्वारा पुलिस भेज कर 20 अप्रैल को रुकवा दिया गया था,जिसको चालू कवाने के लिए ग्रामीणों ने धरना पर बैठ गए थे। धरना देते ग्रामीणों ने जिस स्थान पर कार्य हो रहा था पुनः उसी स्थान पर बोरिंग गारने के अश्ववासन पर धरना समाप्त किया। इसके लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा
समस्तीपुर रंजीत कुमार ने पदाधिकारियों को धन्यबाद दीया। मौके पर पूर्व प्रमुख सुरेश राय,भी आई पी जिला अध्यक्ष अभ्य कुमार सिंह,पंचायत समिति सदस्य मनोज राम, दिनेश सिंह कुशवाहा, राजेश कुमार, पुनम देवी, उमेश कुमार, भोला सिंह, बबलू कुमार, मदन कुमार,सहित गण्यमान्य लोग महजूद थे।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट