डॉक्टर कृतिका अग्रवाल जी द्वारा राजापुर मलिन बस्ती के आंतरिक गलियों में भोजन राहात समग्री वितरण
*प्रयागराज*
आज दिनांक 24/4/2020 को माननीय डॉक्टर कृतिका अग्रवाल जी द्वारा राजापुर मलिन बस्ती के आंतरिक गलियों में भोजन राहात समग्री 50 से ज्यादा परिवार के लोगों को खाद्यान्न सामग्री (आटा, दाल, चावल, आटा, तेल, मसाला, बिस्किट आदि) वितरण किया गया |
साथ ही साथ डॉक्टर कृतिकाअग्रवाल जी कोरोना से बचाव के सम्बंध मे लोगो को जागरुक किया तथा प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के लॉकडाउन आदेशो का अनुपालन कराने तथा छेत्रिय जनता के सहयोग हेतु भी धन्यवाद diya और ऐसे ही आगे भी लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरुक किया
संवादाता मोहम्माद साबिर से बात करते हुए श्याम जी ने बताया की राजापुर का निवासी होने के नाते मेरा ये करतव्य है की जिसके घर मे खाने के भोजन ना हो उसको हम भारतीय जनता पर्टी के कार्यकरता उन सबको सही समय पे भोजन उपलब्ध करा दे .
रविन्द्र साही जी ने धन्यवाद ग्यापित किया
इस अवसर पर प्रयागराज महानगर के पूर्व महामंत्री श्याम चन्द्र ,रर्विन्द्र साही
श्रीमती तम्मना आहुजा, पार्षद पवन जी आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर 9919186900