TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

स्तूप के सामने सड़क के किनारे खंती में निकला भगवान बुद्ध का शिलापट, पुलिस के कब्जे में


मेरापुर फर्रुखाबाद

संकिसा बिसारी देवी मंदिर एवं स्तूप के गेट के सामने संकिसा निवासी कुलदीप दीक्षित पुत्र महेश दीक्षित के खेत में सड़क के  किनारे खुदाई के दौरान खंती में भगवान बुद्ध का दो टुकडों में शिलापट निकला।

  जब स्तूप के सामने दोपहर को सड़क को चौड़ा करने के लिए जेसीबी से कुलदीप दीक्षित के खेत के सामने खंती से मिट्टी उठाकर सड़क पर डाली जा रही थी।
तभी 8 फुट गहरी खंती में भगवान बुद्ध के दो शिलापट निकले।

जेसीबी से खुदाई कर सड़क पर मिट्टी डालने का कार्य चालक छोटू कर रहा था। चालक छोटू ने बताया कि पत्थर एक ही था। निकालते वक्त टूट गया था।
सूचना मिलने पर डॉक्टर धम्मपाल महाथैरो भी मौके पर  पहुंच गये। और उन्होंने मीडिया को बताया कि यह भगवान बुद्ध का करीब पांच फुट का शिला पट है जो करीब 2300 वर्ष पुराना है। इस प्रकार के शिला पट बुध बिहारों के बीच में लगाए जाते थे। शिलापट पर भगवान बुद्ध की मूर्ति उकेरी जाती थी।

भगवान बुद्ध की मूर्ति कमल के फूल में बनी है 8 पंखुड़ियों में भगवान बुद्ध का अष्टांगिक मार्ग (मध्यम मार्ग) दर्शाया गया है। जिसमें जीवन जीने की कला को बताया गया है।
मां विषारी देवी समित के अध्यक्ष अतुल दीक्षित का मानना है कि जो पुरातत्व काल का खंती में पत्थर निकला है। उस पर मां विषारी देवी की मूर्तियां बनी हुईं हैं।
जानकारी होने के तुरंत बाद मेरापुर थाना अध्यक्ष आरके रावत ने मौके पर पहुंचकर शिलापट के दोनों टुकड़े अपने कब्जे में ले लिए और उन्हें थाने ले गए।
मेरापुर थाना अध्यक्ष आरके रावत ने बताया की सड़क चौड़ीकरण के दौरान जो शिलापट मिले हैं। उनकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी गई है। शिलापट मेरे कब्जे में है।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत