TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लॉक डाउन 4 के बाद क्या है कासगंज की स्थिति जानने के लिए पढ़ें इस खबर में



कासगंज,

प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने लॉक डाउन 4 के इस निर्णय के बाद और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कासगंज का प्रशासन पूर्णरूप से सतर्क नजर आया । जनपद में यह देखने को मिला कि शहर की आवागमन की सीमाएं बन्द कर दी गई हैं ।




जगह जगह प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी है। अगर जरूरी कार्य से कोई व्यक्ति निकलता है तो उसकी पूरी जानकारी ली जा रही है। बिना मास्क के कोई दिखयी देता है तो चेतावनी देकर वापस भेज दिया जाता है। लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर पूर्ण कार्यवाही की जा रही है।


रिपोर्ट आजतक24न्यूज
कासगंज