TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नवीन उप मंडी शमशाबाद में गंदगी बेशुमार समस्त आढ़ती एवं व्यापारियों ने सचिव को सौंपा ज्ञापन




                 फर्रुखाबाद की नगर पंचायत शमशाबाद की नवीन उप मंडी स्थल में गंदगी बेशुमार नजर आ रही है आज समस्त आढ़ती एवं व्यापारियों ने एकजुट होकर मंडी सचिव आशीष कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा है


आढ़ती एवं व्यापारी राजपाल यादव का कहना है कि मंडी में 2 महीने से कोई सफाई कर्मचारी मौजूद नहीं है और ना ही किसी की ड्यूटी लगाई जा रही है इसलिए मंडी में बहुत गंदगी फैली हुई है एक तो पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है

 और कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए उप मंडी स्थल में सफाई की व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त है इसलिए हम लोगों ने आज सचिव महोदय को ज्ञापन सौंपा है जिससे यहां की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चालू की जाए जयपाल यादव संजीव कुमार राकेश कुमार गुप्ता उमेश चंद्र रमेश चंद्र वर्मा अवधेश राजपूत जुगल किशोर राजीव कुमार पंकज कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे



ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह