TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिलाधिकारी प्रयागराज ने कम्युनिटी किचन की जांच किया

प्रयागराज


              जिलाधिकारी प्रयागराज ने श्रीमती श्यामकली इंटरमीडिएट कॉलेज मेजा रोड में बने कम्युनिटी किचन की जांच किया। उसके बाद मां विंध्यवासिनी गार्डन मेजा में बाहर से आए हुए श्रमिकों से मुलाकात की एवं उनका हालचाल जाना ।


इसके बाद सेंट जोसफ  स्कूल नैनी में रखे गए खाद्यान्नों में बोरी की जांच की साथ ही साथ श्रमिकों को क्वारंटाइन रहने वाले कमरो को भी देखा। इसके बाद सामुदायिक रसोई घर करछना का निरीक्षण भी किया।

जिलाधिकारी ने JPS Law College में रुके हुए श्रमिकों से मुलाकात करते हुए उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया तथा सभी मोबाइल टॉयलेट्स में साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया।


रिपोर्ट मोहम्मद साबिर