TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

राजस्थान प्रदेश के एक आम नागरिक पर पैट्रोल डीज़ल की मार



             बिना सोचे विचारे  प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल के दाम एक दम से दो से तीन बार बड़ा दिए गए इसके पीछे आपकी सरकार की क्या मनशा है यह तो हमें नही पता पर गरीबों पर इस समय यह मार है। देश में कोरोना की वजह से अभी बस बंद है मेट्रो बंद है और ऊपर से आपने 33% ऑफिस खुलवा दिए है,  आम नागरिक आफ़िस जाएगा तो जाएगा कैसे

 आपने कहा टू व्हीलर का प्रयोग कीजिये,कार में जाये ड्राइवर के अलावा 2 आदमी पीछे की सीट में बैठकर जाएं
यहाँ तक तो बात समझ आती है लेकिन जिस चीज़ से कार और
टू व्हीलर चलते है उसके
रेट आपने बड़ा दीये है।

कोरोना काल मे हर इंसान की मजबूरी है वह अपनी नौकरी  कैसे बचाए, कैसे ड्यूटी जा रहा है
डर -डर के जा रहा है
कही आफ़िस आने से मना न करदे कही मुझे ऑफिस वाले नौकरी से निकाल न दे और आप उसी आदमी की जेब काट कर सरकार अपना खजाना भर रही हैं
इस कोरोना काल मे।मार पर एक और मार

हमें  लिखने में शर्म नही आ रही अपने या आपकी सरकार ने कितना गलत निर्णय लिया
पेट्रोल और डीजल के दाम बढाकर। आपने एक मजबूर या लाचार की जेब मे डाका डाला है यह कतई भी उचित कदम नही है
आपकी सरकार के द्वारा।
 सरकार ने एक बार भी यह बात नहीं सोची की अगर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ेंगे तो घरेलू सामान और महँगा
हो जायेगा
उससे आम जनता पर दोहरी
मार पड़ेगी पहले ही कोरोना
मार रहा है
और आप सब्ज़ी दाल महंगा करवा रहे हो
पेट्रोल और डीजल के
दाम
बढ़ाकर।

आपकी सरकार ने शराब पर 70% रेट बड़ा दिए कोरोना सेस के नाम पर हमें उस पर आपत्ति नही है क्यों कि जो वस्तु  मौज मस्ती के लिए व्यक्ति प्रयोग कर रहा है उस पर आप 150% भी बड़ा देते तो हम नही लिखते वही आपने जानलेवा धूम्रपान या गुटका (तंबाकू उत्पादों पर भी) वैसे ही 70% या 150% क्यों नही बढ़ाया? जो व्यक्ति धूम्रपान करते है उनके द्वारा प्रयोग में लिये जाने वाले तंबाकू उत्पादों पर भी आपको यह कोरोना सेस लगाना चाहिए था पर आपने उन पर नही लगाया यह आपका गलत निर्णय है।

 जिस नशीली वस्तु का प्रयोग कोई व्यक्ति अपनी शरीर की ज़रूरतों के लिए करता है उन सब चीज़ों पर सरकार का निर्णय एक समान होना चाहिए उसमे कोई भेदभाव नही होना चाइये इस लिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप पेट्रोल और डीजल से बढ़ी किमतों को हटाए और
तंबाकू उत्पादों पर ये कोरोना
सेस लगाए जिससे सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी और एक आम आदमी को पेट्रोल और डीजल के प्रदेश अध्यक्ष राष्टीय न्याय मंच भारत कैलाश चंद पांचाल सांगानेर जयपुर राजस्थान दामो से निजात मिलेगी। उम्मीद करते हैं आप इस विषय पर जरा ध्यान देंगे।


व्योरो रिपोर्टसोनी राजपूत