TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सलेमपुर की महिलाओं ने शराब को लेकर किया चक्का जाम


फर्रुखाबाद

            नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर (त्योरी) में महिलाओं ने धरना प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया महिलाओं की मांग थी कि हमारे गांव में शराब का ठेका खोला गया है यह शराब का ठेका उम्मरपुर गांव के नाम से ठेका का रजिस्ट्रेशन है और हमारे गांव सलेमपुर में चल रहा है जिससे हमारे घरों में सभी व्यक्ति लोग दारू 



का सेवन करने लगे हैं और हम लोगों से रुपए मांगते हैं जब हम लोग रुपए नहीं देते हैं तो हम लोगों की मारपीट करने लगते हैं और हमारे साथ मारपीट करते हुऐ खाने-पीने का अनाज बेच करके शराब पी लेते हैं लॉक डाउन 







के चलते हुए देश में बहुत परेशानी का वक्त चल रहा है और हमारे बच्चे भूखे प्यासे रोते चिल्लाते रहते हैं और हमारे पति लोग शराब पीकर के गाली गलौज मारपीट हमारे और हमारे बच्चों के साथ करते हैं जब उन्हें रुपए और अनाज हम लोग नहीं देते हैं



 तभी यह लोग हम लोगों के सोने चांदी के आभूषणों को बेच करके शराब पीते हैं इसी के चलते हुए हमारे ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार ने हम लोगों से कहा है कि आप लोग रोड जाम करें और धरना प्रदर्शन करें तभी यह ठेका हमारे गांव से हट जाएगा और यहां दारू बिक्री बंद होगी तभी यह लोग अपनी हरकत से बाज आएंगे इसीलिए हम लोग आज यहां पर एकत्रित होकर के आए हैं और अपनी मांग को पूरा करके ही रोड को खोलेंगे शराब का ठेका प्रीति गुप्ता का है हम ठेका खोलने नहीं देंगे तभी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक नितिन कुमार उपनिरीक्षक विद्यासागर तिवारी उपनिरीक्षक साधना यादव आदि ने महिलाओं को रोड खोलने के लिए बहुत गुजारिश की लेकिन महिलाएं एक बात को मानने को तैयार नहीं हुई महिलाओं ने डेढ़ घंटे तक रोड जाम रखा यात्री लोग परेशान होने लगे तभी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी आर के शर्मा ने महिलाओं 




को समझा-बुझाकर रोड पर लगाए जाम को खोलने के लिए कहा तभी महिलाएं अपनी बात पर अड़ी रही तभी थाना प्रभारी ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि आपकी सभी मांगे पूरी होंगी आप लोग यहां से अपने घरों में जाएं सभी महिलाओं ने थाना प्रभारी की बात को मानते हुए महिलाएं अपने घरों को जाने के लिए तैयार हो गई और कुछ व्यक्ति भी महिलाओं का साथ दे रहे थे उन लोगों ने शराब के सेलमैन रविंद्र कुमार मिश्रा को शराब के ठेका केअंदर बंद कर दिया तभी थाना प्रभारी ने ताला खुलवा करके सेलमैन को बाहर निकलवाया और सेलमैन रविंद्र कुमार मिश्रा को थाना पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई।
मौके पर मौजूद महिलाएं सरोज मीना बीना सरोजिनी संतोषी अरुणा देवी अंजू देवी पूजा देवी पिंकी रेखा रानी देवी सुनीता संगम प्रीति कल्पना आदि महिलाएं मौजूद रहीं साथ में प्रधान प्रमोद कुमार मौजूद रहे




ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह