संक्रमण व तनाव से मुक्ति हेतु अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन
हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी प्रयागराज के गृह विज्ञान विभाग द्वारा 8 मई को अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया । उक्त वेबीनार प्रोफेसर श्री प्रकाश त्रिपाठी,कुलपति , इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी, अमरकंटक,मध्य प्रदेश, मुख्य अतिथि एवं संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो एच पी सिंह तथा प्रो राजीव पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें| महाविद्यालय वेबीनार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक, योग विशेषज्ञ ,शिक्षाविद्, पोषण ज्ञाता अपने विचार साझा किया और उपस्थित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया |
बीज वक्ता के रूप में Fortis डॉ० सोनिया गांधी, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट Fortis हॉस्पिटल मोहाली ,प्रोफेसर चंद्र कुमारी, गृह विज्ञान विभाग ,वनस्थली विद्यापीठ की तनाव और जीवन शैली के संबंध पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया ,डॉ निमिषा वर्मा आई एम एस बी एच यू की anesthesiology विभाग से covid 19 से संबंधित भ्रांतियों पर विचार किया, डॉ भूमिका सिंह वरिष्ठ डाइटिशियन भारतीय रेलवे, रायबरेली ने पोषक तत्व की भूमिका तनाव और संक्रमण को कम करने में विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया |इनके अतिरिक्त डॉ डी सी शर्मा ,प्रो विनय सिंह ,डॉ किशोर कुमार जैसे राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई शिक्षाविदों ने उक्त वेबीनार में अपने विचार रखे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शील
प्रिय त्रिपाठी ने वेबीनार की आयोजन सचिव डॉ नीतू सिंह तथा कन्वीनर डॉ नीति सिंह व डॉ रफत के लिए वेबिनार आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।उक्त जानकारी मीडिया समिति के भास्कर शुक्ल एवं डा अमित कुमार मिश्र ने दी। |
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर
