TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

छेड़छाड़ और गुण्डई के मामले में पुलिस ने सख्ती बरती तो दबंगों ने रच डाली पुलिसिया उत्पीड़न की झूठी दास्तान


मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। 


दबंगई और गुण्डागर्दी कर युवती संग छेड़छाड़ और बुरी तरह मारपीट के मामले में मुकदमा क्या दर्ज हुआ दबंग खाकी को ही शिकार बनाने लगे। दलाल मीडिया का सहारा लेकर माहौल को अपने पक्ष में कराने का ऐसा प्रपंच रच डाला जिससे आलाधिकारी भी सकते में आ गये जबकि हकीकत कुछ और निकली।
बीती 9 मई को शाम करीब साढ़े सात बजे थाना क्षेत्र के गांव पिपरगांव निवासी दबंग संतोष, कल्लू, ब्रजेश पुत्रगण फेरू यादव व सनी व सोहेल  पुत्रगण संतोष यादव, गोलू एवं भूरे पुत्रगण प्रकाश यादव, शिवनन्दन पुत्र अमर सिंह यादव ने मामली विवाद पर आक्रोशित होकर गांव के सुभाष सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह के घर पर हमला बोल दिया। उनकी पुत्री व पुत्र से मारपीट की जिसमें पुलिस ने मामले की जांच में जब सत्यतता पाई तो दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई को अमल में लाया गया। मुकदमा क्या लिखा मानों दबंगों के हौसले ही बढ़ गये। पहले तो दर्ज मुकदमे में वापसी का दबाव बनाया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो पुलिस पर ही तोड़फोड़ और मारपीट की तोहमत जड़ दी। थाने के सिपाही लल्लू भदौरिया और अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रपंच रच खबरों का प्रकाशन भी करवा लिया।

माहौल पक्ष में हो और आलाधिकारी सत्यता से अनभिज्ञ हों इसके लिए जितनी भी जोर आजमाइश करनी  थी वो हुई लेकिन हकीकत तो झुठलाना भी बदले में जमाने में नामुमकिन है।टीम ने जब सत्यता जांचने के लिए मौके का निरीक्षण किया तो तत्य चैंकाने वाले सामने आये। पुलिस ने सख्ती क्या की मानों पुलिस की ही आफत आ गई। पुलिस मौके पर गई जरूर लेकिन तोड़फोड़ और मारपीट की घटना पूरी तरह निराधार निकली।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट