TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

छत से उतरते समय पैर फिसल जाने पर किशोरी की मौत




फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला दमूं निवासी कुमारी रूचि राठौर उम्र 17 वर्ष पुत्री संतोष कुमार राठौर शाम को अपने घर पर अकेली थी तभी छत पर किसी कार्य को करने के लिए गई थी नीचे उतरते समय पैर में चलने से नीचे आ गिरी तुरंत पिता संतोष कुमार ने देखा तब लड़की नीचे पड़ी हुई थी तुरंत ही आनन-फानन में डॉक्टर को दिखाया उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने से फरुखाबाद ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया मृतिका के पिता का कहना है



 कि हमारी पुत्री यशोदा देवी इंटर कॉलेज नवाबगंज में दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी पढ़ने में बहुत तेज थी आए दिन इसके सिर में दर्द होता रहता था हमने काफी इलाज कराया सिर का दर्द ठीक नहीं हो रहा था बेचैन रहती थी और हमारी पत्नी रिश्तेदारी में गई हुई थी हमारी बिटिया घर पर अकेली थी कुछ कार्य करने के लिए छत पर गई हुई थी छत से नीचे उतरते समय जीना से पैर फिसल गया तभी नीचे गिर पड़ी बताया जा रहा है कि संतोष कुमार के चार बच्चे हैं एक लड़का तीन लड़की दो लड़कियों की शादी हो चुकी है रुचि बच्चों में सबसे छोटी थी अपने मां बाप की बहुत लाडली बेटी थी मां बाप भाई बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है



ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह