TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के नागरिक गर्मी में एक एक वूद पानी के लिये परेसान


मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद । 

प्राप्त समाचार के अनुसार  नगर पंचायत के अवंतीबाई नगर बार्ड में दलित बस्ती में हृदेश कठेरिया के दरबाजे पर  दूसरा कुँअर पाल कठेरिया के दरबाजे पर एवम तीसरा श्याम बिहारी कठेरिया के दरबाजे पर हैंड पाइप लगे है जो लगभग पिछले 6 माह से खराब है गर्मी की सीजन चालू हो गई है पर नगर पंचायत को इसकी कोई सुध नही है। गरीब एवम दलित  बस्ती के लोग बहुत ही दूर से पानी लाकर अपनी प्याश बुझाने को मजबूर है ।इसी तरह से नगर के रोड वेज बस स्टैंड पर भी दो

हैंड पाइप एक बर्ष से खराब है जिसके कारण यात्री पानी पीनेके लिये लोगो के घरों से मांगते है एवम नगर के मुख्य चौराहे पर जहाँ पर पिकेट रहती है बहा भी एक हैंड पाइप

एक साल से खराब है इसी तरह से कोतवाली के सामने दूसरी तरफ एक हैंड पाइप एक साल से खराब है इन नलों के खराब होने से लोग गर्मी में प्याश से ब्याकुल हो रहे है ।
एक सामाजिक कार्यकर्ता श्यामबिहारी कठेरिया  ओमकार सैनी  विपिन सैनी  रबी सक्सेना ने बताया कि कई बार नगर

पंचायत में लिखित एवम मौखिक सूचना दी एवम सभासद द्वारा भी सूचना भिजबाई परंतु कोई कार्यबाही नही हो पाई ।सामाजिक कार्यकर्ता श्यामबिहारी कठेरिया एवम विपिन सैनी ने बताया कि अभी लोग प्याश से तड़प रहे है ज्यादा परेसानी

होगी तो सब्र का  वाध भी किसी भी दिन टूट जाएगा ।
बही नगर पंचायत के अधिषासी अधिकारी जय विजय सिंह ने बताया कि पूरे नगर पंचायत में 35 नए एवम 35 रिबोर हैंड पाइप की सूची  3 दिन पहले जल निगम को भेजी गई है अब कब तक नल सही हो पाएंगे ये समय की बात है
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट