अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर फायरिंग हमले में चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मी घायल मुकदमा दर्ज
मेरापुर फर्रूखाबाद । अवैध खनन करने वाले दबंगों ने हमला कर चौकी इंचार्ज सहित कई सिपाहियों को घायल कर दिया। हमले में अचरा चौकी इंचार्ज अच्छे लाल पाल, सिपाही अंकित कुमार, कृष्ण कुमार, व अजय कुमार घायल हुए हैं। चौकी इंचार्ज ने ग्राम रसूलपुर निवासी हमलावर बदन सिंह एवं सुमित को गिरफ्तार कर एक ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया है।
चौकी इंचार्ज ने मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर के हमलावर विजय सिंह यादव उर्फ बीपी ,उनकी पत्नी लक्ष्मी, देवेंद्र उर्फ झब्बू यादव, विश्राम सिंह यादव, उनकी पत्नी गीता, नन्हे यादव, दुर्वेश यादव, बदन सिंह यादव, सुमित यादव, नीलेश यादव, जोगराज यादव, एवं 15 -20 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीती रात आरोपी जेसीबी एवं 4 -5 ट्रैक्टरों से मिट्टी का अवैध रूप से खनन करा रहे थे।
इसी सूचना पर रात करीब 10:40 बजे अचरा चौकी इंचार्ज अच्छेलाल पाल, सिपाई अजय कुमार, अंकित कुमार, कृष्ण कुमार , मुनेश कुमार राजपूत के साथ पहुंचे। जब पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली ,जेसीबी को कब्जे में लिया तभी आरोपियों ने पुलिस वालों की लाठी-डंडे से पिटाई की। पुलिस पर फायरिंग कर चौकी इंचार्ज की पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया। इसी दौरान जेसीबी और 4 -5 ट्रैक्टरों चालक भाग ले गए।
सूचना मिलने पर सीओ राजवीर सिंह गौड एवं कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मेरापुर थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि कब्जे में लिए गए ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है। इसकी जानकारी खनन अधिकारी को दे दी गई है ।
घायल पुलिसकर्मियों का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट