TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत आने वाले रोड की रिपेरिंग चल रही है जिसमें बहुत ही ख़राब मटेरियल का उपयोग किया जा रहा

उमरिया जिला मध्यप्रदेश के मानपुर ब्लॉक अंतर्गत माहरोई तिराहा से बकेली उमरिया तक पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत आने वाले रोड की रिपेरिंग चल रही है जिसमें बहुत ही ख़राब मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है. ज्ञात हो की उक्त रोड मे ठेकेदार सतना के रहने वाले धनंजय सिंह का काम चल रहा है.




और विभाग के अधिकारियो के मिलीभगत से शासकीय बजट का पूरा दुरूपयोग हो रहा है.उक्त रोड के रिपेरिंग मे जिस तरह से ख़राब और कम मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है.उसकी समय सीमा क्या होगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन अब सवाल यह उठता है की क्या इसी तरह से जनता के पैसों का शरकार की बजट का यहाँ जम कर दुरूपयोग हो रहा है जो की किसी भी नजर से सही नहीं है.अभी तो रोड का काम सुरु हुआ है और उसमे कई सारी कमिया भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है. आप भी देखिये और विचार करिये की हमारे देश के भविष्य का क्या होगा,


व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत